Featured Post

11/2/10

जा बढ़ा के...


मुंबई से आया मेरा दोस्त, उड़ गए उसके होश. सामान उतरना था लखनऊ लेकिन पहुंच गया पटना, अब दोस्त घूमे पहने घुटन्ना. पिछली बार गो एअर दिल्ली जाने वालों को पटना ले गई थी. इस सोमवार को इंडीगो लखनऊ में उतरे 32 यात्रियों का सारा सामान लेकर पटना उड़ गई. मुबई से आए इन यात्रियों ने एअरपोर्ट पर खूब हंगामा किया. पता चला मुंबई से आई इंडीगो की फ्लाइट लखनऊ कुछ लेट पहुंची थी. लखनऊ में उसने जल्दी में 32 यात्रियों को तो एअरपोर्ट पर गेर दिया लेकिन उनका बोरिया बिस्तर उतारे बिना पटना उड़ गई. काफी देर तक यात्री अपने सामान का इंतजार किया. फिर हंगामा शुरू हो गया. पहले तो पता ही नहीं चल रहा था कि 32 यात्रियों का सामान आखिर गया कहां. कहा गया कि उनका सामान मुंबई में ही रह गया है. लेकिन मुंबई से संदेशा आया कि नहीं यहां किसी ‘भैया’ की गठरी नही छूटी है फिर कहा गया कि गलती से लखनऊ के यात्रियों का सारा सामान पटना चला गया है. एक-दो दिन में लखनऊ वापस पहुंच जाएगा. यात्रियों का समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें. किसी को गोरखपुर इंटरव्यू देने जाना था तो कोई दीवाली पर छुट्टियां मनाने आया, कोई अपनों के लिए त्योहार में गिफ्ट लेकर आया था. लेकिन सबका सामान इंडीगो ले गई पटना... जा बढ़ा के...

6 comments:

  1. dheere dheere hawai seva badhti ja rahi hai aur quality me girawat aati ja rahi hai ........ bhagwaan hi jaane ki jab abhi ye rang dhang hain to aage na jane kya hoga.
    Bhagwaan sabka bhala kare.
    pata nahi kiske saath kaisa hio ..... hum to yahi kahte hain ki ..."Jyada Hawa Me Mat Udo"

    ReplyDelete
  2. जाना था जापान, पहुँच गये चीन, समझ गये ना,
    यानी, यानी, यानी ........

    ReplyDelete
  3. ये सब भी आम होते जा रहा है। एक बार हम भी भुवनेश्वर हो आए कोलकाता की जगह।

    ReplyDelete
  4. गो एयर गो हुई...अब गो एयर नहीं जायेगी तो कौन जायेगा...आजकल हवाई यात्रा में जो हो जाए कम है...

    नीरज

    ReplyDelete
  5. राजीव भाई, आज तो आप एकदम छा गये।

    ReplyDelete
  6. :) अपने सामान की सुरक्षा खुद करें वाला बोर्ड नहीं लगाया क्या अभी तक?

    ReplyDelete

My Blog List