Featured Post

4/30/09

लू का संगीत


लू में है लय, लू में है संगीत, लू में है एक अजीब सी रूमानियत. लू में खिलते हैं चटख गुलमोहर और अमलताश. जब छोटा था तो लू पूरे महीने चला करती थी. अब मुश्किल से 15 दिन भी नहीं चलती. पहले गर्मी की छ़ुट्टियों का मतलब होता महीने भर लू में मस्ती. लू भरी दोपहरी हमेशा से लुभाती थी. लू में बर्फ के गोले, कुल्फी और नारंगी आइस्क्रीम वाले की आवाज कोयल की कूक सी लगा करती थी. जब लू चले तो हम चलते थे सुनसान दोपहरी में किसी की बगिया से अमिया तोडऩे. क्या एक्साइटमेंट और थ्रिल था. नमक के साथ टिकोरा (अमिया, केरियां) खाने में जो मजा था वो दशहरी, लंगड़ा और मलदहिया में भी नही मिलता. लू कभी कभी लप्पड़ भी मारती थी. सीजन में कए दो-बार लू जरूर लगा करती थी. डाट पड़ती थी कि बहेल्ला (आवारा ) की तरह दोपहर भर घूमता रहता है लू तो लगेगी ही. फिर उपचार के लिए आम का पना मिलता था. उसके आगे दुनिया की हर कोल्ड ड्रिंक फेल. इसके बाद दो-तीन दिन में सब सामान्य. फिर निकल पड़ते थे लू में. बड़े कहा करते थे कि लू की दुपहरिया में सुनसान बगिया में न जाया करो चुड़ैल या प्रेत भी होते हैं वहां. उसके कई किस्से सुनाए जाते थे कि फलनवां को गूलर के पेड़ पर झूलती मिली थी चुड़ैल. मुझे आजतक न पे्रत मिले न चुड़ैल. नाम के आगे ओझा जुड़ा है शायद इस लिए. हॉस्टल में था तो भी लू रोमांटिक फिल्म का सीन लगा करती थी. ऊपरी मंजिल पर टेन बाई टेन का कमरा खूब तपा करता था. मेरा रूम पार्टनर चाय बनाकर कहा करता था- इसे पीयो लू नहीं लगेगी. लू और भी कई कारणों से अच्छी लगती है. लू में मच्छर कम हो जाते हैं, लू में पसीना नहीं होता, घमौरियां नहीं होती, राते ठंडी होती हैं. लू में मटके के पानी की सोंधी महक अमृत का एहसास कराती है. लू में खरबूजा और तरबूज बहुत मीठा होता है. लू में कोहड़े (कद्दू) की सब्जी, कच्चे आम और पुदीने के चटनी के आगे सब आइटम पानी भरते हैं. पर अब न जाने क्यूं लू कम चला करती है. अब सड़ी गर्मी ज्यादा पड़ा करती है. सुना है लू रूठ कर चली गई है राजस्थान की ओर. लेकिन यदा कदा अब भी कुछ दिनों के लिए आती है. बीते दिनों की याद दिलाती है

10 comments:

  1. नमक के साथ टिकोरा और कच्चे आम का पना - बहुत याद दिलाया। आज ही घर पर रट लगाते हैं!

    ReplyDelete
  2. ये आप अपनी कथा सुना रहे हैं या मेरी :-)

    ReplyDelete
  3. बहुत बढिया .. सबके बीते दिनों की यादें हैं ये ।

    ReplyDelete
  4. mai bhi sochta hu nam ke aage ojha laga lu. kyo???

    ReplyDelete
  5. लू में खेलने निकलने के पहले परेशान हाल दादी जेब में एक प्याज़ की गांठ रख देत देती थी कहते हैं ऐसा करने से लू नहीं लगती...वो प्याज़ बड़ी याद आई....

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़िया राजीव भाई...अच्छा लगा यहां आकर...लगता रहेगा फेरा...

    ReplyDelete
  7. गद्य गीत का सौन्दर्य है आप के इस पोस्ट में. मैं यहाँ बार बार आने के लिए बाध्य होता रहूँगा.

    ReplyDelete
  8. good one! bilkul sahi varnan hain....loo. ne to sabke hosh uda rakhe hain aajkal

    ReplyDelete
  9. kuch easi hi apni bhee bhe yade hai.sach me apne bachpan yad dila diya.sukriya......

    ReplyDelete
  10. मजा आ गया पढ़कर! अपने बचपन में चले गए थे जब मेरा नाम "बहेंगवा" रखा गया था क्यूँकी पूरा दोपहर चक्कलस काट ते थे बहार और आम चुराने के जुगाड़ में लगे रहते थे! :-D

    ReplyDelete

My Blog List