गाना उनका आफत इनकी. शीला...शीला की जवानी...सही कहा जवानी को ठीक से हैंडल ना किया जाए तो आफत हो जाती है. शीला क्या जवान हुई उन सब शीलाओं पर आफत आ गई जो जवानी की उम्र पार कर चुकी थी. एक्सपायरी डेट के बाद भी इतना असर होता है, यह पहली बार पता चला. वही हाल डीके बोस का है. बोस छोडि़ए, डीके वर्मा, डीके शर्मा और डीके सिंह, सब का बोसीकरण हो गया. अब नाम तो बदला जा नहीं सकता लेकिन डीके टाइप लोगों ने अपने घर से नेम प्लेट हटा दिए हैं. जिन्होंने नहीं हटाए हैं उन्हें खोज खोज कर दूसरे लोगों को बताया जा रहा है कि देखो यहां भी रहते है डीके बोस. किसी ने आसनसोल के डीके बोस के घर पर लगा नेम प्लेट की तस्वीर भेजी है सो आपसे भी शेयर कर रहा हूं.
क्या गड़बड़ हो गया बोस जी के साथ?
ReplyDeletenaam me bhi gadabad ghotala?
ReplyDeleteतनिक भूमिका बाँध के लिखते तब न. अब सभी को बोस साहब की कहानी तो पता है नहीं.
ReplyDeleteमरा मरा वाला उदहारण देना था आपको :)
@Gyandutt Pandey: iske liye film Delhi-Belly dekhni padegi. :-p
ReplyDeleteडी के बोस को भी खोज ही निकाला आपने ...
ReplyDeleteनाम के ऊपर आक्रमण।
ReplyDeletedar lagne laga hai sala gaurav naam se koi gana naa aa jaye , inka kya bharosa kya gaa den ! gaurav asri
ReplyDelete