
आज कल मोबाइल के बिना काम नहीं चलता. थोड़ी देर के लिए नेटवर्क गायब हुआ नहीं कि सब बेचैन हो जाते हैं. किसी की जरूरत है तो किसी को नशा है बात करने का. बात करनी है तो करनी है. नेटवर्क बिजी है या कनेक्टिविटी प्रॉब्लम, या कोई कॉल लेने की पोजीशन में नहीं है तब भी गधों की तरह कॉल किए जाएंगे...आर यू देयर ..आर यू देयर..?.. और दूसरे को मुर्गा बनने पर मजबूर करेंगे. ये रोल रिवर्स भी हो सकता है जो कभी मुर्गा बनता है वो मौका पडऩे पर गधा बन कर हिसाब चुकता कर देता है. इस फोटो को देखिए..इसे कहते हैं डॉन्की कॉलिंग मुर्गा.
बड़ी लॉंग डिस्टेंस कॉल है डंकी जी दिन में फोन लगा रहे हैं और मुर्गा जी तक पन्हुचने में सांझ घिर आई है! :)
ReplyDeleteयही कहानी है,
ReplyDeleteफिर भी निभानी है।
हा हा. "कॉल लेने की पोजीशन में नहीं है." ऐसा भी होता है क्या? लगता तो नहीं है :)
ReplyDeleteकिसी मुर्गी की कॉल हो तो फिर देखिए कैसे सारी पोजीशन बदल जाएंगी...
ReplyDeleteजय हिंद...
सच्ची बात कहने का बेहद रोचक अंदाज़ पसंद आया...
ReplyDeleteनीरज