Featured Post

5/11/09

लाइफ इज ब्यूटीफुल




एक छोटी सी बच्ची. उम्र करीब चार साल. सैलून में अपने बाल कटवा रही थी. साथ में शायद उसके दादा या नाना थे. जैसा कि बच्चों के साथ होता है वह बाल कटाते हुए कम्फर्टेबल नहीं थी. सिर झुकाए कस कर आंख बंद किए हुए. बीच बीच में दबी सी आवाज...अब बस हो गया, डर लग रहा है. मम्मी के पास जाना है. नाना उसे बीच-बीच में डपट रहे थे ...किस चीज से डर लग रहा है. चुपचाप बैठो नहीं तो यहीं छोड़ दूंगा. मैंने उसके डर को डायवर्ट करना चाहा.. अरे ये तो बहादुर बच्ची है. कितना स्टायलिश बाल कट रहे हैं. शीशे में देखना कितनी स्मार्ट दिख रही हो. उसके नाना जी बोल पड़े.. अंकल को नमस्ते करो और बताओ कि दिल्ली के किस स्कूल में पढ़ती हो. उसने आंख बंद किए किए नन्हे हाथों से नमस्ते किया .. थोड़ी तोतली आवाज में बोली... आरकेपुरम ब्लाइंड स्कूल फार चिल्ड्रेन. ..अच्छा बताओ बिल्ली कैसे बोलती है? ..मियाऊं.. और बच्ची धीरे से मुस्करा दी. मैंने ध्यान से उस बच्ची को देखा. उसकी आंखें बंद थीं. लेकिन उसकी मन की आंखों तो दूसरे बच्चों की तरह ही थीं. उनमें डर और संवेदना थी तो सपने भी थे, खुशियां थीं, उम्मीदें थीं. जिंदगी वहां भी मुस्करा रही थी, किसी दूसरे बच्चों की तरह. जाने के बाद बार्बर ने बताया कि इस बच्ची को बाबू जी ने अनाथालय से गोद लिया है और उसे दिल्ली के बोर्डिंग स्कूल में रख कर पढ़ा रहे हैं. उस छोटी सी बच्ची ने मेरे मन की आंखें खोल दी थीं. मन के आकाश पर छाई धुंध कुछ कम हो गई थी. मैं राजा-तुम रंक, मैं बड़ा-तुम छोटे, मैं ज्ञानी, तुम मूरख, मेरा-तेरा और भी न जाने कितनी मृग मारीचिकाओं में फंसे हम जिंदगी के छोटे-छोटे लेकिन खूबसूरत लमहों को क्यों नहीं देख पाते, नहीं महसूस कर पाते?

6 comments:

  1. कुछ बाते सच में दिलको छूने वाली व महसूस करने वाली होती हैं ..आपकी इस पोस्ट को पढ़ कर वही महसूस हुआ ..

    ReplyDelete
  2. आपने सच कहा। जीवन में ऐसे क्षण भाव विभोर कर जाते हैं और अच्छाई के प्रति विश्वास बढ़ने लगता है।

    ReplyDelete
  3. वण्डरफुल पोस्ट! जैसे ओ’हेनेरी की कोई कालजयी रचना पढ़ रहे हों!

    ReplyDelete
  4. बहुत संवेदनशील पोस्ट है राजीव जी. दिल को छू लेने वाली. काश हम सब वाह! बहुत खूब! कहकर न रह जाते और ये सुंदर सिलसिला कुछ आगे बढ़ा पाते किसी भी रूप में. चाहने से सब कुछ हो सकता है. उस बच्ची ने मन मोह लिया. उसके गार्जियन ने भी. आपकी पोस्ट ने भी. बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  5. Really heart touching blog.... :)

    ReplyDelete

My Blog List